आगंतुक गणना

4518722

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-19.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनांक 19.12.2018 को स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यालय परिसर, शौचालय, सभागार, गलियारे, सीढ़ियों आदि की सफाई में श्रम दान किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ नरेश बाबू (बागवानी) और डॉ० सुभाष चंद्रा (कृषि विस्तार) के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने मेरा गाँव मेरा गौरव के तहत काकोरी विकास खण्ड के अंगीक्रत गांवों अमेठिया, सैदपुर, मोइदीपुर, पहियाजपुर, कुशमोरा एवं सलेमपुर मे जाकर स्थानीय किसानों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। संस्थान की वैज्ञानिक समूह द्वारा दुबला अवधि के दौरान फसलों की सिंचाई, सड़क की सफाई, जल निकासी चैनलों तथा तालाबों की सफाई और उनका रखरखाव, मछली पालन आदि जैसे गतिविधियों पर जोर दिया गया। वैज्ञानिक समूह ने गाजर घास उन्मूलन तथा रसोई अपशिष्ट के उपयोग से कम्पोस्ट बनाने का प्रदर्शन किया तथा गाय और भैंस जैसे दूधिया जानवरों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पशु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने की जानकारी दी।